मुक्केबाजी
एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स: सिमरनजीत कौर और साक्षी चौधरी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने बुधवार को जॉर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। इससे दोनों एशिया ओसनिया क्षेत्र क्वालीफायर से ओलंपिक स्थान हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने कजाखस्तान की रिम्मा वोलोसेंको को 5-0 से शिकस्त दी जबकि साक्षी ने एशियाई रजत पदक विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त निलावन टेकसुएप को हराया। सिमरनजीत का सामना अब मंगोलया की दूसरी वरीय नुमुन मोंखोर से होगा जिन्होंने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
दो बार की युवा विश्व चैम्पियन और 19 साल की भारतीय खिलाड़ी साक्षी ने एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड की खिलाड़ी को 4-1 के खंडित फैसले से हराया। अंतिम आठ में उनका सामना कोरिया की इम एइजी से नौ मार्च को होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। मुकाबले के शुरुआती दौर में साक्षी ने अपना दबदबा बनाया लेकिन टेकसुएप ने दूसरे दौर में पलटवार कर साक्षी को बैकफुट पर धकेल दिया। साक्षी ने आखिरी तीन मिनट में आक्रामक रूख अख्तियार कर थाईलैंड की मुक्केबाज को संभलने का मौका नहीं दिया। साक्षी ने बाउट के बाद कहा, '' मैंने जबावी हमला करने की रणनीति अपनायी और मुझे लगता है कि उसके पास इसका कोई तोड़ नहीं था। मेरे कोचों ने मुझे रणनीति पर बने रहने को कहा था और मैंने ऐसा ही किया।'