मुक्केबाजी
मुक्केबाज सिमरनजीत कौर के लिये पांच लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली मुक्केबाज सिमरनजीत कौर के लिये सोमवार को पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा सिमरनजीत और उनके परिवार के सदस्यों ने यहां खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ अमरिंदर से मुलाकात की।
https://twitter.com/capt_amarinder/status/1239778923749101574?s=20
मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत को इस शानदार उपलब्धि के लिये बधाई दी और तोक्यो ओलंपिक के लिये शुभकामनाएं दी। सोढ़ी ने इसके साथ ही आश्वासन दिया कि खेल विभाग सिमरनजीत को उनकी योग्यता के अनुसार उपयुक्त नौकरी देगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उसे मुबारकबाद देते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब तथा पूरे देश का मान बढ़ाया है, जिन्होंने एशिया ओसीनिया क्वॉलिफाई मुकाबले में रजत पदक जीता।
उन्होंने कहा कि यह मुक्केबाज़ पंजाब की लड़कियों के लिए भी प्रकाश स्तम्भ हैं, जो लड़कियों के लिए नयी खेल मुक्केबाजी में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार की बेटी की यह असाधारण प्राप्ति है और उसे आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।