Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में मिली शीर्ष वरीयता

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में मिली शीर्ष वरीयता
X
By

Press Trust of India

Updated: 21 April 2022 7:53 PM GMT

विश्व रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) को मंगलवार को जॉर्डन में शुरू होने वाले एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि एम सी मेरीकोम (51 किग्रा) को महिला वर्ग में दूसरी वरीयता मिली है। भारत के आठ पुरुष और पांच महिला खिलाड़ी इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के जरिये टोक्यो ओलंपिक में जगह पक्की करना चाहेंगे। इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की मुक्केबाजी कार्यबल कर रहा है।

पुरुष वर्ग में पंघाल अकेले भारतीय हैं जिन्हें वरीयता दी गयी है जबकि महिला वर्ग में लवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को अपने वजन वर्गों में क्रमश: दूसरी और चौथी वरीयता मिली है। टूर्नामेंट में 63 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे। मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचकर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर जाएंगे।

यह भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाज लायेंगे कम से कम दो गोल्ड- अमित पंघाल

एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष: अमित पंघाल (52 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+ 91 किग्रा) ।

महिला: एम सी मेरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा)।

Next Story
Share it