ताजा खबर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भातीय मुक्केबाज़ कविंदर सिंह जीत के साथ प्री क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे
रूस में हो रहे AIBA बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए एक और अच्छी ख़बर 57 किग्रा वर्ग से आ रही है जहां कविंदर सिंह बिष्ट ने चीन के ज़िहाओ चेन को 3-2 से हरा कर प्री क्वार्टर फ़ाइनल्स में जगह बना ली है।
कविंदर ने एक विजयी शुरुआत करते हुए, टूर्नामेंट में भारत की जगह मज़बूती से बनाई हुई है| इससे पहले राउंड में कविंदर को बाई मिला था| बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सातवें दिन यह भारत का पहला मैच था| कविंदर ने इससे पहले फ़िनलैंड में हो रहे जीबी टूर्नामेंट में भी गोल्ड हासिल किया था|
पहले से एक आक्रामक शुरुआत करते हुए बिष्ट ने चीनी मुक्केबाज़ को ज़्यादा मौका नहीं दिया और डिफेंसिव पोजीशन पर ही रखा| पर यह मुकाबला इकतरफ़ा नहीं था क्योंकि चेन ने कई मौकों पर वापसी करने की कोशिश की जिसमें वो काफी हद तक सफल भी रहे|
तीसरे राउंड में कविंदर ने एक ज़बरदस्त शुरुआत की और चेन को कॉर्नर की तरफ धकेलते रहे और 30 -27 , 29 – 28 , 30 -27 , 28 -29 और 28 -29 से इस टक्कर के मुकाबले में जीत हासिल की|
कैसा रहा था भारत का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 6ठा दिन ?
इससे पहले शनिवार को अमित पंघल ने 52 kg में जीत दर्ज कर थी, जबकि मनीष कौषिक और बृजेश यादव भी अपने अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर में पहुंच चुके हैं। मनीष कौषिक और बृजेश यादव का मुक़ाबला भी आज होना है। भारत को इस टूर्नामेंट में अब तक आशीष कुमार के तौर पर एकमात्र हार शनिवार को मिली थी।