ताजा खबर
2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के बारे में वह जानकारी जो आपके लिए है ज़रूरी
भारतीय खेल प्रेमियों के लिए सितंबर का महीना रोमांच से भरपूर होने वाला है, क्योंकि कई खेलों के साथ साथ इस बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप भी होने जा रही है। जहां कई भारतीय मुक्केबाज़ अपनी क़िस्मत आज़माते हुए नज़र आएंगे। रूस के एकाटेरिनबर्ग में ये प्रतियोगिता 7 से 21 सितंबर के बीच खेली जाएगी
ये भी जानिए कि सितंबर में भारत कहां और किन खेलों में कर रहा है शिरकत
भारत के पुरुष मुक्केबाज़ों ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप और इंडिया ओपन में जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया है उसने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी उम्मीदें जगा दी हैं। भारतीय मुक्केबाज़ों को विश्व पटल पर अपनी ताक़त का अहसास कराने का ये सुनहरा अवसर होगा। यहां किया गया अच्छा प्रदर्शन उन्हें टोक्यो 2020 की टिकट भी दिला सकता है।
कार्यक्रम
14 दिन तक चलने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया के तमाम दिग्गज मुक्केबाज़ों का जमावड़ा लगेगा। जिनके बीच पदक हासिल करने की होड़ रहेगी, भारतीय मुक्केबाज़ी संघ ने भी इस बात पर ज़ोर दिया है कि जिन्हें पदक मिलेगा उनका ओलंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करना आसान रहेगा।
टूर्नामेंट का ड्रॉ 8 सितंबर को होगा, पहले 9 दिन प्रीलिननिरीज़ दौर के मुक़ाबले होंगे और फिर 18 तारीख़ से क्वार्टरफ़ाइनल्स की शुरुआत होगी। सेमीफ़ाइनल्स और फ़ाइनल 20 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे।
स्कॉयड
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघल मुक्केबाज़ी दल की अगुवाई करेंगे, जिसमें मनीष कौषिक भी शामिल होंगे मनीष ने 4 बार के एशियन चैंपियन शिवा थापा को ट्रायल्स में शिकस्त देकर सुर्ख़ियों में रहे थे।
अमित पंघल (52 किग्रा) को एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक मिला था जिसके बाद उन्होंने सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई किया है। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में कविंदर सिंह बिश्त (57 किग्रा), मनीष कौषिक (63 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (91+ किग्रा) भी शिरकत कर रहे हैं।
कैटेगिरीज़
AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 8 कैटेगिरी शामिल हैं, जिनमें 48 से 52 किग्रा फ़्लाइवेट, 52-57 किग्रा फ़ीदरवेट, 57-63 किग्रा लाइटवेट, 63-69 किग्रा वेल्टरवेट, 69-75 मिडिलवेट, 75-81 किग्रा लाइट हेवीवेट, 81-91 हेवीवेट और 91+ किग्रा सुपर हेवीवेट कैटेगिरी होगी।
ड्रॉ
8 सितंबर को ड्रॉ की घोषणा होगी।