बिलियर्ड्स-स्नूकर
पंकज आडवाणी ने जीता अपना 17वां बिलियर्ड्स वर्ल्ड टाइटल, फाइनल में सौरव कोठारी को दी मात
इस खिताब के साथ पंकज के वर्ल्ड टाइटल की संख्या 25 हो गई हैं।
मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेली गई वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में भारतीय स्टार पंकज आडवाणी ने सौरव कोठारी को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। 37 वर्षीय पंकज ने फाइनल मुकाबले में हमवतन सौरव को 4-0 से हराया। पंकज का यह 17वां बिलियर्ड्स वर्ल्ड टाइटल है। इसके अलावा इस खिताब के साथ उनके वर्ल्ड टाइटल की संख्या 25 हो गई हैं।
मैच के शुरुआत से ही पंकज ने सौरव पर दबाव बनाकर रखा। सौरव की कई कोशिशों के बावजूद वह पॉइंट हासिल करने में असफल रहे और पंकज ने बड़ी ही आसानी से एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड के प्रापुत चैतनासुकान को भी 4-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की थी।
बता दें पंकज ने यह खिताब पॉइंट फॉर्मेट में जीता है। इसमें खिलाड़ी को पहले 150 पॉइंट बनाने होते हैं। इसके अलावा एक टाइम फॉर्मेट भी होता है। जिसका मतलब है कि जिसमें आप जितनी देर खेल सकें खेले और पॉइंट बनाते रहें। गौरतलब है कि फाइनल बेस्ट ऑफ 7 फॉर्मेट में खेला जाता है।