Begin typing your search above and press return to search.

बिलियर्ड्स-स्नूकर

भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता महिला स्नूकर विश्व कप

भारतीय टीम इंडिया ‘ए’ ने महिला स्नूकर विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ‘ए’ को 4-3 से मात देकर यह खिताब जीता

Amee  Kamani and Anupama Ramachandran Snooker
X

अमी कमानी और अनुपमा रामचंद्रन

By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 March 2023 8:41 AM GMT

अमी कमानी और अनुपमा रामचंद्रन की भारतीय टीम इंडिया ‘ए’ ने महिला स्नूकर विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ‘ए’ को 4-3 से मात देकर यह खिताब जीत लिया है।

भारतीय महिलाओं ने सोमवार को खेले गये खिताबी मैच में इंग्लैंड ‘ए’ को 56-26, 67 (51)-27, 41-61, 27-52, 68 (34)-11, 55-64, 78-39 से मात दी।

अमी कमानी और अनुपमा रामचंद्रन दोनों दौरे पर बिना रैंकिंग के थीं , लेकिन इंडिया ‘ए’ टीम ने कौशल और संकल्प का प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्व महिला स्नूकर टूर पर स्थापित खिलाड़ियों 12 बार की विश्व चैंपियन रेने इवांस और मौजूदा विश्व नंबर चार रेबेका केना को पीछे छोड़ दिया।

कमानी ने खिताब जीतने के बाद विमेंस स्नूकर डॉट कॉम से कहा, “यह आश्चर्यजनक लगता है क्योंकि मैंने 2011 में स्नूकर खेलना शुरू किया था और यह मेरा पहला विश्व खिताब है। यह जादू जैसा लगता है। मैंने जो भी मेहनत की है, आज उसका फल मिल गया है। यह सिर्फ शुरुआत है। मैं हर विश्व खिताब जीतना चाहती हूं। अभी के लिये मैं बहुत खुश क्योंकि मैंने अपने देश भारत को गौरवान्वित किया है।”

कमानी ने यह भी खुलासा किया कि इस उपलब्धि को और भी उल्लेखनीय होना था क्योंकि इस जोड़ी ने प्रवेश की समय सीमा से कुछ समय पहले ही टीम इवेंट में प्रवेश करने का फैसला किया था, उसी स्थान पर आगामी विश्व चैंपियनशिप की शुरूआत से पहले मैच अभ्यास हासिल करने की तलाश में थी।

अनुपमा ने कहा, “मैं वास्तव में खुश हूं क्योंकि विश्व महिला स्नूकर के साथ यह मेरा पहला टूर्नामेंट है और पहले कुछ दिनों में मुझे टेबल से तालमेल बिठाने में वास्तव में मुश्किल हो रही थी। यह मेरे लिये बिल्कुल नये माहौल जैसा था लेकिन मैं चाहती थी टेबल पर मैं जो कर रही थी उसका आनंद लूं। मैंने जीतने या हारने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा और शॉट दर शॉट मैच खेला, जिससे मुझे काफी मदद मिली। मेरे पास खुशी ज़ाहिर करने के लिये कोई शब्द नहीं हैं।”

विश्व महिला स्नूकर चैम्पियनशिप के मंचन के साथ थाईलैंड में स्नूकर जारी है, जो मंगलवार से शुरू हुआ है और 4 मार्च तक चलेगा।

Next Story
Share it