Begin typing your search above and press return to search.

बास्केटबॉल

FIBA अंडर-16 एशियाई चैंपियनशिप के आखरी आठ में भारत ने जगह पक्की कर रचा इतिहास

अब विश्व में भारतीय बास्केटबॉल अंडर-16 टीम 50वें स्थान पर है

Indian Basketball U-16 team
X

भारतीय बास्केटबॉल अंडर -16 टीम

By

Shivam Mishra

Updated: 17 Jun 2022 8:21 AM GMT

कतर में खेले गए प्री-क्वार्टर मुकाबले में इंडोनेशिया को हराकर भारतीय बास्केटबॉल टीम ने पहली बार FIBA ​​अंडर-16 एशियाई चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच डाला।

आपको बता दें साल 2009 में इस क्वांटिनेटल इवेंट की शुरुआत की गई थी, तब भारत 10वें रैंक तक ही पर पहुंचा पाया था, अब 13 साल बाद भारतीय बास्केटबॉल टीम के अंडर-16 खिलाडियों ने आखिरकार उस रेखा को पार कर टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली है।

भारत ने अपने से निचले रैंक की इंडोनेशिया टीम से मुकाबला किया और उन्हें 97-53 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। अब विश्व में भारतीय बास्केटबॉल अंडर-16 टीम 50वें स्थान पर है। अब क्वार्टर में भारत का सामना दो बार के कांस्य पदक विजेता और विश्व की 32वें नंबर की जापान की टीम से होगा।

Next Story
Share it