Begin typing your search above and press return to search.

बास्केटबॉल

पिछले छह महीने मेरे करियर का सबसे बुरा दौर: प्रिंसपॉल सिंह

वह पिछले साल अमेरिका में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे

पिछले छह महीने मेरे करियर का सबसे बुरा दौर: प्रिंसपॉल सिंह
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 7 March 2023 12:04 PM GMT

करियर को खतरे में डालने वाली पीठ की चोट से उबर रहे भारत के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रिंसपॉल सिंह पिछले छह महीने को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर मानते हैं। एनबीए की खिताब विजेता टीम का हिस्सा बनने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद प्रिंसपॉल को इस घातक चोट से जूझना पड़ा।

पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला छह फुट नौ इंच लंबा यह खिलाड़ी अगस्त 2021 में एनबीए समर लीग का खिताब जीतने वाली सैक्रामेंटो किंग्स टीम का हिस्सा था। वह पिछले साल अमेरिका में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे।

प्रिंसपॉल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘मैं पिछले साल अमेरिका के ओहियो में अभ्यास कर रहा था जब मेरी पीठ में चोट लग गई थी। तब से मेरा उपचार चल रहा है। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। मैं वजन से जुड़ा अभ्यास कर रहा था और उसी समय चोटिल हो गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब वापसी के लिए लगभग तैयार हूं। उम्मीद है कि एक महीने के बाद मैं पूरी फिटनेस हासिल कर लूंगा। मैं केवल खेल में वापसी करना चाहता हूं। मेरी कुछ विदेशी लीग से बातचीत चल रही है जिनमें समर लीग और यूरोप की कुछ लीग शामिल हैं। मैं जल्द से जल्द पेशेवर बास्केटबॉल में खेलना चाहता हूं।’’

Next Story
Share it