Begin typing your search above and press return to search.

बास्केटबॉल

फीबा करेगा ​​ओलंपिक प्री-क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन

भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम भी उन 40 टीमों में शामिल होगी जिनकी नज़रें पेरिस 2024 का टिकट हासिल करने पर होंगी।

फीबा करेगा ​​ओलंपिक प्री-क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 20 April 2023 9:37 AM GMT

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) 40 टीमों के लिये 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का रास्ता खोलने की खातिर इस साल ओलंपिक प्री-क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम भी उन 40 टीमों में शामिल होगी जिनकी नज़रें पेरिस 2024 का टिकट हासिल करने पर होंगी।

फीबा ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उच्चतम रैंक वाली 12 टीमें जो ​​​​बास्केटबॉल विश्व कप 2023 क्वालीफायर के दूसरे दौर के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी थीं, और 28 टीमें जिन्होंने दूसरे दौर में भाग लिया लेकिन 32-टीमों के विश्व कप में जगह नहीं बना सकीं, वे सभी टीमें इस आयोजन में हिस्सा लेंगी। इन 40 में से पांच टीम 2024 में होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करेंगे।

प्री-क्वालीफाइंग प्रतियोगिता 12 से 20 अगस्त 2023 के बीच आयोजित की जायेगी और फीबा केंद्रीय बोर्ड 28-29 अप्रैल की बैठक में आयोजन के मेजबान का फैसला करेगा। टूर्नामेंट का ड्रॉ एक मई को जारी किया जायेगा।

आपको बता दें मेज़बान फ़्रांस सहित कुल 12 टीमें पेरिस 2024 में पुरुषों के बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इनमें से सात टीमों का फैसला फीबा ​​बास्केटबॉल विश्व कप 2023 में किया जाएगा, जिसकी मेज़बानी इस साल अगस्त-सितंबर में संयुक्त रूप से फ़िलीपींस, जापान और इंडोनेशिया करेगा।

शेष चार स्लॉट दो चरणों वाले फीबा ​​ओलंपिक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से तय किए जाएंगे। पहला प्री-क्वालीफाइंग चरण महाद्वीपीय स्तर पर खेला जाएगा जबकि दूसरा प्क्वालीफाइंग चरण वैश्विक स्तर पर होगा।

भारत ने फीबा ​​बास्केटबॉल विश्व कप 2023 एशियाई क्वालिफायर के दूसरे दौर में जगह बनाई। क्वालिफायर के पहले दौर में, भारत को न्यूज़ीलैंड, फ़िलीपींस और दक्षिण कोरिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया था।

भारतीय पुरुषों की बास्केटबॉल टीम को न्यूज़ीलैंड और फ़िलीपींस के ख़िलाफ़ दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने चार अंक हासिल किए और दक्षिण कोरिया के बाद दूसरे दौर में जगह सुनिश्चित कर लही। बता दें ग्रुप की दूसरी टीम ने कोविड-19 के कारण अपना नाम प्रतियोगिता से वापस ले लिया था।

भारतीय खिलाड़ियों को अपने दूसरे दौर के किसी भी मैच में जीत नहीं मिली और जिसके कारण वह विश्व कप में क्वालीफाई नहीं कर सके।

फीबा ओलंपिक प्री-क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिये 40 टीमें :

एशिया: भारत, बहरीन, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया, कज़ाकिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, सीरिया

अफ्रीका: कैमरून, कांगो डीआर, गिनी, माली, नाइजीरिया, सेनेगल, ट्यूनीशिया, युगांडा

अमेरिका: अर्जेंटीना, बहामास, चिली, कोलंबिया, क्यूबा, पनामा, उरुग्वे, वर्जिन द्वीप समूह

यूरोप: बेल्जियम, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, एस्टोनिया, हंगरी, आइसलैंड, इज़राइल, नीदरलैंड, उत्तरी मैसेडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, स्वीडन, तुर्की, यूक्रेन, बुल्गारिया

Next Story
Share it