Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगवाई करेंगी उन्नति हुड्डा

टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत चयनित खिलाडिय़ों ने रायपुर में 14 से 25 नवंबर तक चलने वाले 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में भी भाग लिया

एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगवाई करेंगी उन्नति हुड्डा
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 28 Nov 2022 3:12 PM GMT

उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा 29 नवंबर से चार दिसंबर तक थाईलैंड में होने वाली एशिया अंडर 15 और अंडर 17 जूनियर चैम्पियनशिप में 36 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगी ।

ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नति अंडर-17 महिला एकल में जिया रावत और अनमोल खरब के साथ नेतृत्व करेंगी, जबकि तन्वी शर्मा, जो ट्रायल में शीर्ष पर रहीं, महिला अंडर-15 एकल में इशिता नेगी, सुहासी वर्मा और सम्प्रीति पाल के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।

भारत की तस्नीम मीर और तारा शाह ने 2019 में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में अंडर-15 महिला एकल में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता था। खिलाड़ियों का चयन पिछले महीने हैदराबाद में हुए चयन ट्रायल के जरिए किया गया है। अंडर-15 पुरुष एकल में मोहम्मद अली मीर, ज्ञान दत्तू, अभिनव गर्ग और अनीश थोपपानी पर नजर रहेगी। दूसरी ओर, ध्रुव नेगी अंडर-17 पुरुष एकल में अंश नेगी, प्रज्वल सोनवणे और नीर नेहवाल के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे।

टूर्नामेंट की तैयारियों के तहत चयनित खिलाडिय़ों ने रायपुर में 14 से 25 नवंबर तक चलने वाले 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में भी भाग लिया।

युगल वर्ग में, अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की जोड़ी, दिव्यम अरोड़ा और मयंक राणा की जोड़ी पुरुषों की अंडर-17 श्रेणी में भारत की तरफ तरफ से चुनौती पेश करेंगे, जबकि पुरुषों की अंडर-15 में अर्जुन बिराजदार और आर्यन बिराजदार की जोड़ी , ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी की जोड़ी के साथ भाग लेंगे। वेन्नाला के और श्रियांशी वलीशेट्टी, नव्या कंडेरी और रक्षिता श्री एस की जोड़ी के साथ अंडर-17 महिला युगल वर्ग में खेलेंगी। आन्या बिष्ट और सिद्धि रावत, और तन्वी अंदलुरी और दुर्गा कंदरापू महिला अंडर-15 युगल टीम का हिस्सा हैं।

यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा है । खिलाड़ियों को चयन ट्रायल के बाद चुना गया था जो पिछले महीने हैदराबाद में हुए थे।

भारतीय टीम

*अंडर-17*

पुरुष एकल: ध्रुव नेगी, अंश नेगी, प्रज्वल सोनवणे, नीर नेहवाल

महिला एकल: उन्नति हुड्डा, जिया रावत, अनमोल खरब

पुरुष युगल: अर्श मोहम्मद/संस्कार सारस्वत, दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा

महिला युगल: वेन्नाला के./श्रीयांशी वलीशेट्टी, नव्या कंडेरी/रक्षिता श्री एस

मिश्रित युगल: अरुलमुरुगन आर./श्रीनिधि एन, मयंक राणा/जिया रावत

*अंडर-15*

पुरुष एकल: मोहम्मद अली मीर, ज्ञान दत्तू, अभिनव गर्ग, अनीश थोप्पानी

महिला एकल: तन्वी शर्मा, इशिता नेगी, सुहासी वर्मा, संप्रीति पाल

पुरुष युगल: अर्जुन बिराजदार/आर्यन बिराजदार, ब्योर्न जैसन/आतीश श्रीनिवास पीवी

महिला युगल: आन्या बिष्ट/सिद्धि रावत, तन्वी अंदलुरी/दुर्गा कंदरापू

मिश्रित युगल: बोर्निल चांगमई/शांतिप्रिया हजारिका, ईशान नेगी/सिद्धि रावत

Next Story
Share it