Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Thailand Open: समीर, किरण, अश्मिता मुख्य ड्रा में

28 साल के समीर का सामना मुख्य ड्रा के शुरुआती दौर में डेनमार्क के मैग्नस जोहाननेसन से होगा

Sameer Verma
X

समीर वर्मा 

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 30 May 2023 3:54 PM GMT

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा, किरण जॉर्ज और अश्मिता चालिहा ने मंगलवार को बैंकाक में क्वालीफाइंग दौर में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सीधे गेम में जीत से थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट की एकल स्पर्धा के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। इन प्रतिभाशाली एथलीटों के प्रभावशाली प्रदर्शन ने बैंकॉक में एक रोमांचक प्रतियोगिता के लिए मंच तैयार कर दिया है।

पूर्व विश्व नंबर 11 और हाल ही में स्लोवेनिया ओपन चैंपियन बने समीर वर्मा ने मलेशिया के योह सेंग ज़ो पर शानदार जीत में अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इंडोनेशिया के क्रिश्चियन आदिनाटा और स्पेन के लुइस एनरिक पेनालवर के खिलाफ पिछले दोनों दौर में वाकओवर प्राप्त करने के बाद, वर्मा ने 21-12, 21-17 की जीत के साथ अपनी जीत की लय को जारी रखा। 28 साल के मध्य प्रदेश के धार के समीर - जिन्होंने 2018 में तीन खिताब हासिल किए - का सामना मुख्य ड्रा के शुरुआती दौर में डेनमार्क के मैग्नस जोहाननेसन से होगा।

वहीं 2022 ओडिशा ओपन विजेता किरण ने साथी भारतीय कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-14, 21-18 से हराने के बाद कोरिया के जियोन हेयोक जिन को 21-10, 21-14 से पराजित किया। युवा भारतीय प्रतिभा बुधवार को अब तीसरी वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी से भिड़ने के लिए तैयार है।

महिला एकल में अश्मिता चालिहा ने साथी भारतीय उन्नति हुड्डा को 21-16, 13-21, 21-19 और एस्तोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-19, 21-11 से शिकस्त दी। आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित चयन ट्रायल में हाल ही में शीर्ष पर रहने वाली असम की यह खिलाड़ी मुख्य ड्रा के पहले मुकाबले में हमवतन मालविका बंसोड के सामने होंगी।

अन्य खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत और राष्ट्रीय चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ को मुख्य ड्रा में पदोन्नति दी गई है। प्रणीत का सामना फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा और मंजूनाथ की भिड़ंत दूसरे वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से होगी।

Next Story
Share it