Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Thailand Open: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारे

लक्ष्य इस सत्र में पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे

Lakshya Sen badminton
X

लक्ष्य सेन

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Jun 2023 4:06 PM GMT

थाईलैंड के बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई जब लक्ष्य सेन पुरूष एकल सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त कुंलावुत विदितसर्न से हारकर बाहर हो गए।

अलमोड़ा के 21 वर्ष के सेन ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके और 21-13, 17-21,13-21 से हार गए।

कुंलावुत का सामना अब हांगकांग के आठवीं वरीयता प्राप्त चियुक यिउ ली से होगा।

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम बराबरी का रहा लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय 11-6 की बढत बना ली। ब्रेक के बाद थाई खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाये और अंतर 11-10 का कर दिया। लक्ष्य ने सही समय पर शानदार खेल दिखाया और पहला गेम आसानी से जीत लिया।

दूसरे गेम में उन्होंने काफी संघर्ष किया और दस अंक तक मुकाबला बराबरी का रहा। इसके बाद कुंलावुत ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर 12-10 से बढत बना ली। लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फिर कुंलावुत ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा।

तीसरे गेम में लक्ष्य पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखे। निर्णायक गेम में शुरू ही से थाई खिलाड़ी ने दबाव बना लिया जिससे लक्ष्य उबर नहीं सके और 13-21 से निर्णायक गेम हार गए।

लक्ष्य इस सत्र में पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। इस साल औसत प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग छह से गिरकर 23 हो गई।

थाईलैंड ओपन से अब भारत के सभी शटलर बाहर हो गए। पुरुष एकल में ऑरलियंस मास्टर्स जीतने वाले शटलर प्रियांशु राजावत, भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत और समीर वर्मा को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए। वहीं, पीवी सिंधु और मालविका को राउंड ऑफ 32 में हार मिली।

पुरुष युगल में भारत के स्टार शटलर सात्विक साईराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए।

Next Story
Share it