Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

भारतीय टीम सुदीरमन कप फाइनल्स के लिये रवाना

भारत अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है

भारतीय टीम सुदीरमन कप फाइनल्स के लिये रवाना
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 11 May 2023 4:20 PM GMT

पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय जैसे अग्रणी खिलाड़ियों से सुसज्जित भारत की 23 सदस्यीय बैडमिंटन टीम 14 से 21 मई तक होने वाले बहुप्रतीक्षित सुदीरमन कप फाइनल्स 2023 में हिस्सा लेने के लिये चीन के सुझोउ रवाना हो चुकी है।

विश्व मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के रूप में भी पहचाना जाना वाला सुदीरमन कप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां हर देश के बैडमिंटन खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिये एक गहन लड़ाई में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

भारत अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है। भारत ने पिछले साल थॉमस कप में जीत के बाद इस साल की शुरुआत में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में जीत से दुनिया में अग्रणी बैडमिंटन पावर हाउसों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

भारतीय टीम को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “हमें अपने खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कई मौकों पर अपना साहस साबित किया है, और हमें विश्वास है कि उन्होंने सुदीरमन कप जीतने के लिए काफी मेहनत की है। पूरा देश उनकी सफलता की कामना रहा है।”

बीएआई ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले #heretoconquer अभियान शुरू किया

अभियान #heretoconquer चुनौतियों से पार पाने और सुदीरमन कप में विजयी होने के लिए टीम इंडिया के अटूट दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। यह अभियान अब तक की सबसे बड़ी बैडमिंटन टीम स्पर्धाओं में भारत की जीत की भावनाओं को दर्शाता है और यह बैडमिंटन कोर्ट पर अपने विरोधियों को हराने और सुझोउ में देश को गौरव दिलाने के दल के दृढ़ संकल्प का भी प्रतीक है।

भारत को सुदीरमन कप के ग्रुप-सी में ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे और मलेशिया के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने पहले मैच में मलेशिया का सामना करेगी, जिसके बाद उसका मुकाबला चीनी ताइपे और ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस द्विवर्षीय आयोजन में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 और 2017 में आया था। वह पिछले दो आयोजनों में क्वार्टरफाइनल में भी जगह नहीं बना सका है।

भारतीय टीम:

पुरुष एकल: एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत (रिजर्व: लक्ष्य सेन)

महिला एकल: पीवी सिंधु, अनुपमा उपाध्याय (रिजर्व: आकर्षी कश्यप)

पुरुष युगल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी, एमआर अर्जुन/ध्रुव कपिला

महिला युगल: गायत्री गोपीचंद/त्रिशा जॉली, अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रैस्टो

मिश्रित युगल: तनीषा क्रास्टो/साई प्रतीक

Next Story
Share it