Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

तसनीम मीर, प्रियांशु राजावत ने छत्तीसगढ इंटरनेशनल चैलेंज में एकल खिताब जीते

प्रियांशु राजावत ने शुभांकर डे को 21-13, 21-11 से हराया

Tasneem Mir
X

तसनीम मीर

By

Bikash Chand Katoch

Published: 26 Sep 2022 9:30 AM GMT

पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी तसनीम मीर और थॉमस कप विजेता प्रियांशु राजावत ने छत्तीसगढ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में महिला और पुरूष एकल खिताब जीत लिये हैं।

तसनीम ने छठी वरीयता प्राप्त सामिया फारूकी को 14 -21, 21-17, 21-11 से मात दी जबकि राजावत ने शुभांकर डे को 21-13, 21-11 से हराया।

एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने मिश्रित युगल का खिताब जीता। वहीं, पुरूष युगल में दोनों भारतीय टीमें ही आमने सामने थीं। तीसरी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और के साई प्रतीक ने पुरुष युगल फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कृष्ण प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ को 17-21, 21-15, 23-21 से हराया।

हालांकि, जापान की छठी वरीयता प्राप्त चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता। खिताबी मुकाबले में जापानी जोड़ी ने आरती सारा सुनील और पूजा दांडू की गैरवरीय भारतीय जोड़ी को 12-21, 21-12, 21-7 से हराया।

Next Story
Share it