Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

ताइपे ओपन 2022: तनीषा ने महिला और मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

पी कश्यप ने भी बनाई दूसरे दौर में जगह

Tanisha Crasto and Ishaan Bhatnagar
X

 तनीषा क्रास्टोऔर ईशान भटनागर

By

Amit Rajput

Updated: 21 July 2022 7:35 PM GMT

ताइपे ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में भारत की युवा शटलर तनीषा क्रास्टो का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने टूर्नामेंट के महिला और मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तनीषा के अलावा पी कश्यप ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में में जगह बना ली है। वही मिथुन, ओडिशा ओपन चैंपियन किरण और थाॅमस कप विजेता टीम के सदस्य प्रियेश को टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल के मिश्रित युगल में तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीनी ताइपे के चेंग केइ वेन और वांग यू कियाओ को 21-14, 21-17 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। वही उन्होंने श्रुति मिश्रा के साथ स्थानीय खिलाड़ी जिया यिन लिन और लिन यु हाओ को 21-14, 21-8 से हराकर टूर्नामेंट में बाहर कर दिया और यहां भी अगले दौर में उन्होंने जगह बनाई।

तनीषा के अलावा भारत के दिग्गज खिलाड़ी पी कश्यप का भी शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 21-10, 21-19 से हराया। अब वह मलेशिया के सूंग जू वेन से खेलेंगे। मिथुन को जापान के चौथी वरीयता प्राप्त कोडाइ नाराओका ने 22-24, 21-5 और 21-17 से हराया। वहीं ओडिशा ओपन चैम्पियन किरण को दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चोउ तियेन चेन ने 23-21, 16-21, 21-7 से शिकस्त दी।

इनके अलावा थॉमस कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे प्रियांशु भी हार गए जबकि महिला एकल में सामिया इमाद फारूकी को पराजय का सामना करना पड़ा। पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला हार गए।

Next Story
Share it