Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

ताइपे ओपन 2022: शानदार प्रदर्शन के साथ पारूपल्ली कश्यप, प्रियांशु राजावत दूसरे दौर में

पी कश्यप ने बुधवार को टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा में चीन के खिलाड़ी ताइपे के ची यू जेन को हराकर पहले दौर में जीत हासिल की

Parupalli Kashyap
X

 पारूपल्ली कश्यप

By

Pratyaksha Asthana

Published: 21 July 2022 4:00 AM GMT

भारतीय स्टार शटलर पारूपल्ली कश्यप ने ताइपे ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली हैं।

पी कश्यप ने बुधवार को टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा में चीन के खिलाड़ी ताइपे के ची यू जेन को 24-22 21-10 से हराकर पहले दौर में जीत हासिल की।

पी कश्यप के साथ ही थॉमस कप में भारत की एतिहासिक खिताबी जीत के दौरान टीम का हिस्सा रहे प्रियांशु राजावत भी यू शेंग को पहले दौर में 21-16 21-15 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।

इस दोनो खिलाड़ियों के अलावा किरण जॉर्ज और मिथुन मंजूनाथ ने भी पुरुष एकल के अपने अपने पहले दौर के मुकाबले जीते। जॉर्ज ने अजरबेजान के एडे रेेस्की द्विचायो को 23-21 21-17 से हराया जबकि मंजूनाथ ने डेनमार्क के किम ब्रून को 21-17 21-15 से हराकर अपनी जगह पक्की की।

वहीं टूर्नामेंट के महिला एकल में हिस्सा ले रही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सामिया फारूकी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। हैदराबाद की 19 साल की इस खिलाड़ी ने मलेशिया की सेलवादुरई किसोना को 21-15 21-11 से हराया।

एकल मुकाबलों के अलावा भारत की दो पुरुष युगल जोडिय़ों ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पांचवीं वरीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में लिन यू चीह और सू ली वेई की ताइपे की जोड़ी को 21-19 21-23 21-12 से हराया, तो वहीं इशान भटनागर और साई प्रतीक के ने भी थाईलैंड की जोड़ी चेरोनकितामोर्न और नेन्थाकार्न योर्दफाइसोंग को 26-24 14-21 21-19 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

महिला युगल में भी तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा की जोड़ी ने भी च्यु पिन चियान और टुंग सियाउ टोंग की स्थानीय जोड़ी को 21-14 20-22 22-21 से हराकर दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई।

बता दें इन खिलाड़ियों की जीत के अलावा कुछ खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मालविका बंसोड़ को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। मालविका को चीनी ताइपे की लियांग तिंग यू ने 10-21, 21-15, 21-14 से हराकर पहले दौर से ही बाहर कर दिया।

Next Story
Share it