Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ में

इस चैंपियनशिप में देश के भर के 31 राज्यों से से लगभग 300 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे

सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ में
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Nov 2022 3:04 PM GMT

देश के सब जूनियर वर्ग के सभी बड़े खिलाड़ी योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में खिताब के लिए दावेदारी करते नजर आएंगे। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में आयोजित किये जाएंगे।

चैंपियनशिप के मुकाबलो की शुरुआत 19 नवंबर यानी शनिवार को सुबह 9 बजे से होगी। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप में अंडर-13 आयु वर्ग में बालक एवं बालिका की एकल एवं युगल स्पर्धा खेली जायेगी जिसमें देश के भर के 31 राज्यों से से लगभग 300 बालक व बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। चैंपियनशिप में बालक एकल में 77, बालिका एकल में 76, बालक युगल में 37 और बालिका युगल में 37 खिलाड़ियों को इंट्री दी गयी है।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में दो राज्यों सिक्किम एवं मेघालय की टीमें किन्ही कारणों से प्रतिभाग नहीं कर पा रहीं हैं। शेष 31 टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं तथा सभी टीमों ने आज चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर अकादमी के कोर्ट पर अभ्यास कर अपनी तैयारियों की परख की।

चैंपियनशिप का उद्घाटन 19 नवंबर, 2022 को सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 23 नवंबर, 2022 को खेले जाएंगे।

Next Story
Share it