Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Spain Masters: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, किदांबी श्रीकांत बाहर

सिंधु फाइनल में जगह बनाने के लिए सिंगापुर की गैर वरीयता प्राप्त यिओ जिया मिन से भिड़ेंगी

Spain Masters: पीवी सिंधु  सेमीफाइनल में, किदांबी श्रीकांत बाहर
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 6 April 2023 4:27 PM GMT

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंच गयी जबकि हमवतन किदांबी श्रीकांत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। सिंधु ने दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-14 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए लय हासिल करने के लिए जूझ रही थी। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हो गई है और इससे पहले अब तक 2023 में पिछले कुछ टूर्नामेंटों में दूसरे दौर की बाधा को भी पार नहीं कर पा रही थी। पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रही सिंधु इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। सिंधु दूसरे गेम में अधिकांश समय पीछे चल रही थीं लेकिन 6-12 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीधे गेम में जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

इस सुपर 300 टूर्नामेंट में बची एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सिंधु फाइनल में जगह बनाने के लिए सिंगापुर की गैर वरीयता प्राप्त यिओ जिया मिन से भिड़ेंगी।

इससे पहले विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण वह शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोटो से 18-21 15-21 से हार गए।। निशिमोटो से श्रीकांत की यह तीसरी हार थी।

Next Story
Share it