बैडमिंटन
Spain Masters: प्रियांशु मुख्य ड्रा में, ध्रुव-अर्जुन की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में
प्रियांशु राजावत ने दूसरे क्वालीफ़ायर में रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 21-18 18-21 21-15 से हराया।

प्रियांशु राजावत
भारत के प्रियांशु राजावत ने मंगलवार को पुरुष एकल क्वालीफिकेशन दौर में दो शानदार जीत दर्ज कर स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।
दुनिया के 60वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने पहले क्वालीफ़ायर में अल साल्वाडोर के उरीएल फ्रांसिस्को कैनजुरा अर्टिगा को 21-18 18-21 21-15 से मात दी और दूसरे क्वालीफ़ायर में रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के एलेक्स लैनियर को 21-18 18-21 21-15 से हराया।
भारत की तेजी से उभरती भारतीय पुरुष युगल जोड़ी एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने स्कॉटलैंड के भाइयों की जोड़ी क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 16-21 21-17 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मीराबा लुवांग मैसनम, हालांकि क्वालीफायर के शुरुआती दौर को पार नहीं कर सके। वह लैनियर से 14-21 18-21 से हार गये।
अन्य युगल मुक़ाबलों में भारतीय खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी।
मिश्रित युगल क्वालीफ़ायर में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के अमरी स्याहनावी और विनी ओक्टाविना कांडो से 12-21 22-20 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा भी चीन के हे जी टिंग और डू यू से 17-21 21-19 13-21 से हार गए।
सिमरन सिंघी और ऋतिका ठाकेर की महिला जोड़ी भी क्वालीफिकेशन दौर में डेनमार्क की नतास्जा पी एंथोनिसेन और क्लारा ग्रेवरसन से 11-21 19-21 से हार गई।