Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Slovenia Open: समीर वर्मा ने स्वर्ण जीता, रोहन और सिक्की की मिश्रित जोड़ी को मिला रजत

पुरूष एकल फाइनल में समीर ने ताइवान के खिलाड़ी सु ली यांग को 21-18, 21-14 से हराया

Sameer Verma
X

समीर वर्मा, रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 22 May 2023 3:36 PM GMT

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने स्लोवेनिया ओपन 2023 के फाइनल में सु ली यांग को हराकर स्वर्ण पदक जीता तो वहीं रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

स्लोवेनिया के मारिबोर में खेले गये टूर्नामेंट के पुरूष एकल फाइनल में समीर ने ताइवान के खिलाड़ी को 21-18, 21-14 से हराया। वर्मा की यह जीत उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जाएगी, क्योंकि उन्होंने 2018 में सैयद मोदी सुपर 300 के बाद से एक टूर्नामेंट नहीं जीता था।

वर्मा के लिए, जीत लंबे समय तक चोटों से जूझने के बाद शीर्ष फॉर्म में वापसी का प्रतीक है। ठीक होने की पूरी अवधि के दौरान उन्होंने जिस कड़ी मेहनत और धैर्य का प्रदर्शन किया, उसका अच्छा फल मिला, उनके करियर में नई जान फूंकी और उन्हें भविष्य की सफलता के लिए एक आशाजनक मार्ग पर स्थापित किया।

रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने प्रतियोगिता के दौरान असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, सेमीफाइनल में मैड्स वेस्टरगार्ड और क्रिस्टीन बुस्च को 21-15, 21-19 से हराकर फाइनल में पहुंचे। अच्छे प्रयास के बावजूद, कपूर और रेड्डी स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए, क्योँकि उन्हें जेस्पर टॉफ्ट और क्लारा ग्रेवेसन से 12-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, पूरे टूर्नामेंट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उनकी अपार प्रतिभा और क्षमता को उजागर किया।

Next Story
Share it