बैडमिंटन
पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में बनाई जगह
अब सिंधु रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेगी

पीवी सिंधु
सिंगापुर ओपन 2022 में भारतीय ओलंपिक शटलर पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सिंधु ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी सेइना कावाकामी को 21-15 और 21-7 से हारकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में सिंधु का सामना दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच जापान की आया ओहोरी और चीन की वांग झी यी के बीच खेला जाएगा।
सेमीफाइनल का मुकाबला पूरी से एक तरफा रहा। जहां पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआत में थोड़ा संघर्ष देखने को मिला। एक मौके पर जापानी खिलाड़ी ने सिंधु पर बढ़त भी बना ली। लेकिन सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पहला सेट बड़ी ही आसानी से 21-15 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु के आगे जापानी खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं टिक पायी। उन्होंने दबाव में आकर लगातार सिंधु को 8 प्वाइंट दे दिए। जिसके कारण वें मैच में काफी पिछड गई। जिसके कारण वें दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सकी और सेट 21-7 से हारकर मैच भी 21-15 और 21-7 से हारकर गई। अब सिंधु रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेगी।