बैडमिंटन
सिंगापुर ओपन के महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने बनाई अंतिम 4 में जगह
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। उन्होंने शुक्रवार को सिंगापुर ओपन के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यू को 3 सेट में हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। 62 मिनट चले मुकाबले में भारतीय खिलाडी ने चीनी खिलाड़ी को 21-17 21-11, 21-19 से शिकस्त दी और अंतिम चार में जगह बनाई।
मुकाबले के पहले सेट में दोनों ही खिलाड़ियों ने बराबरी का खेल दिखाया। एक समय पहले सेट में स्कोर 14-14 से और और 16-16 से बराबर था। लेकिन चीनी खिलाड़ी हान यू ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए सेट 21-17 से अपने नाम किया।दूसरे सेट में सिंधु ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. 11-9 के बाद अंत में उन्होंने यह सेट 21-11 से जीतकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
दोनों के बीच तीसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। जहां तीसरे और अंतिम सेट की शुरुआत में सिंधु 4-2 से आगे थीं। इसके बाद चीनी खिलाड़ी हान ने वापसी करते हुए 7-5 से बढ़त बना ली। इसके बाद स्कोर 9-7 हो गया। ब्रेक पर हान के पास 11-8 की बढ़त थी। इसके बाद स्कोर 13-9 से चीन की खिलाड़ी के पक्ष में रहा।
इसके बाद सिंधु ने वापसी की कोशिश की और स्कोर को 11-14 किया। इसके बाद स्कोर 14-14 से बराबर हो गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने 15-14 की बढ़त बना ली। इसके बाद स्कोर 16-16 से बराबर हो गया। सिंधु फिर ने लगातार 2 अंक बनाए और 18-16 की बढ़त बनाई। इसके बाद चीन की खिलाड़ी ने वापसी की और स्कोर 18-18 से बराबरी पर आ गया. 19-19 की बराबरी के बाद सिंधु ने लगातार 2 अंक बनाए और गेम 21-19 से जीतकर मैच अपने नाम किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।