बैडमिंटन
Spain Masters: क्वार्टर फाइनल में सिंधु, श्रीकांत ने बनाई जगह
अगले दौर में सिंधु का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने अपने अपने एकल मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैड्रिड स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं।
सिंधु ने अपने मुकाबले में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वारदानी को 21-16 21-14 से हराकर जीत हासिल की। वहीं श्रीकांत ने दूसरे दौर के मैच में 49वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हमवतन बी साई प्रणीत को 21-15, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की।
अब अगले दौर में सिंधु का सामना डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा। जबकि श्रीकांत के सामने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोतो की कड़ी चुनौती होगी। पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रही सिंधु इस साल पहली बार किसी टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंची हैं। खराब फॉर्म के चलते रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हुई हैं।
बता दें निशिमोतो को दूसरे दौर के मैच में फ्रांस के अर्नोद मर्केल ने वाकओवर दे दिया। किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत दूसरे दौर में हारकर पुरुष एकल स्पर्धा से बाहर हो गए।
फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने प्री क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु राजावत को आसानी से 21-14, 21-15 से हराया। वहीं डेनमार्क के मैग्नस योहानेस ने किरण जॉर्ज पर 21-17, 21-12 से परास्त किया। जापान के कांता सुनेयामा ने समीर वर्मा को 21-15, 21-14 से हराया। सिंगापुर की येओ जिया मिन ने अश्मिता चालिहा को 21-15, 21-15 से हराया।