Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

BWF Rankings: सात्विक-चिराग करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर

एचएस प्रणय ने शीर्ष 10 पुरुष एकल खिलाड़ियों में वापसी की

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
X

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 20 Dec 2022 1:30 PM GMT

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार को जारी बीडब्यूएफ विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गई जबकि एचएस प्रणय ने शीर्ष 10 पुरुष एकल खिलाड़ियों में वापसी की।

सात्विक और चिराग के लिए यह साल काफी यादगार रहा। उन्होंने विश्व टूर में दो खिताब के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता। सात्विक-चिराग ने इंडियन ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में खिताब से साल की शुरुआत की। इन दोनों ने इसके बाद पेरिस में भी अपना जलवा दिखाया तथा फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला सुपर 750 खिताब जीता। इस सफलता का असर इन दोनों की रैंकिंग में भी दिखा है और यह जोड़ी दो स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इस जोड़ी के 15 टूर्नामेंट में 75,806 रेटिंग अंक हैं।

साल की शुरुआत दुनिया के 26वें नंबर के खिलाडी के रूप में करने वाले एचएस प्रणय ने भी एक बार फिर शीर्ष 10 खिलाड़ियों में वापसी की है। प्रणय अब नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। केरल के रहनेवाले 30 साल के प्रणय ने 2022 में सात बार क्वार्टर फाइनल, दो बार सेमीफाइनल और एक बार फाइनल में जगह बनाई।

प्रणय ने बैंकॉक में थॉमस कप में भारत के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अभियान में भी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कोई व्यक्तिगत खिताब नहीं जीत पाए। वह हालांकि साल के अंत में में निरंतर प्रदर्शन के दम पर दिसंबर में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे और उन्हें बीडब्ल्यूएफ के साल के 'मोस्ट इंप्रूव्ड' खिलाड़ी पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया।

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन सातवें स्थान के साथ पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी है जबकि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत एक स्थान के फायदे से 11वें पायदान पर हैं।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला एकल में छठे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली गायत्री गोपचंद और त्रिशा जॉली की महिला युगल जोड़ी दो स्थान के फायदे के साथ विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर पहुंच गई है। मिश्रित युगल में इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो तीन स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Next Story
Share it