बैडमिंटन
स्विस ओपन के बाद मैड्रिड स्पेन मास्टर्स का खिताब जीतने पर होंगी सात्विक-चिराग की निगाहें
इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत भी स्विस ओपन में मिली हार को भुलाकर अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।
भारत की स्टार युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने शानदार फॉर्म में चल रही हैं। स्विस ओपन में मिली सफलता के बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी का अगला लक्ष्य मंगलवार से शुरू होने वाले मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में जीत हासिल करना हैं।
भारतीय की इस युगल जोड़ी ने स्विस ओपन के फाइनल में चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को हराकर युगल स्पर्धा में भारत का पहला खिताब जीता। और अब यह जोड़ी मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में कमाल करने को तैयार हैं। सात्विक-चिराग की यह जोड़ी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत जापान के अयातो एंडो और युता ताकेई के खिलाफ करेगी।
इस युगल जोड़ी के अलावा इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत भी स्विस ओपन में मिली हार को भुलाकर अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे।
स्विस ओपन में सिंधु दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सकी हैं, अब यहां वह अपने अभियान की शुरूआत एक क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी और उम्मीद लगाये होंगी कि ड्रा में आगे तक पहुंचे। सिंधु के अलावा महिला एकल में मालविका बंसोद डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी। जबकि आकर्षि कश्यप का कनाडा की मिचेले ली और साइना नेहवाल का थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से सामना होगा।
वहीं श्रीकांत पुरुष एकल के पहले मुकाबले में थाईलैंड के सितहीकोम थामासिन के सामने होंगे जबकि राष्ट्रीय चैम्पियन मिथुन मंजूनाथ मलेशिया के एनजी जे योंग से। भिड़ते नजर आएंगे।
सात्विक-चिराग के अलावा पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यूज से मुकाबला करेंगी।