Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

हायलो ओपन में सात्विक-चिराग की जोड़ी अगले दौर में, साइना नेहवाल बाहर

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हाल में फ्रेंच ओपन का खिताब का जीता है

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
X

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Nov 2022 7:14 AM GMT

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बुधवार को चीनी ताइपे के ली यांग और लू चेन को हराकर हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल में दूसरे दौर में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 19-21, 21-19 21-16 से जीता। बता दें कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हाल में फ्रेंच ओपन का खिताब का जीता है। उनसे इस टूर्नामेंट में भी काफी उम्मीदें हैं। दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी का अगला मुकाबला इंग्लैंड के रोरी ईस्ट्रॉन और जैच रस से होगा।

इस बीच एचएस प्रणय ने पुरुष एकल और एम आर अर्जुन-ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने पहले दौर के मैचों में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को वॉकओवर दिया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल महिला एकल में थाईलैंड की चौथी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गई।

महिला एकल के एक अन्य मैच में मालविका बंसोड़ ने स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को 20-22, 21-12, 21-6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला स्कॉटलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टी गिल्मर से होगा।

देर रात हुए पुरुष एकल मुकाबले में किदाम्बी श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बात वापसी की और अगले दो गेम जीतकर चीन के लू गुआंग जो को 15-21, 21-14, 21-13 हराकर जीत हासिल की। उनका मुक़ाबले अब फ्रांस के अरनोद मेर्कल से होगा।

Next Story
Share it