Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल्स में साईना नेहवाल को आमंत्रण

महिला एकल में साइना के अलावा मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप को ट्रायल के लिए बुलाया गया है

Saina Nehwal
X

साइना नेहवाल

By

Bikash Chand Katoch

Published: 27 Dec 2022 10:17 AM GMT

14 से 19 फरवरी के बीच दुबई में होने वाली एशियाई मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ चयन ट्रायल्स का आयोजन कर रहा है ओर राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल को में शामिल किया गया है।

भारतीय बैडमिंटन संघ के सीनियर चयन समिति की 25 दिसंबर को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें एशियाई चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन करने के लिए ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चुना गया। समिति ने विश्व रैंकिंग के आधार पर एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, पीवी सिंधु और पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सीधे प्रवेश देने का फैसला किया। चौदह सदस्यीय टीम के बाकी सदस्यों का चयन नयी दिल्ली में दो और तीन जनवरी को होने वाले चयन ट्रायल्स से किया जाएगा।

महिला एकल में साइना के अलावा मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप को ट्रायल के लिए बुलाया गया है, जबकि पुरुष युगल में एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला, कृष्ण प्रसाद गर्ग-विष्णुवर्धन गौड़ पी और ईशान भटनागर-साई प्रतीक के नाम शामिल हैं। महिला युगल में दो स्थानों के लिए राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा जॉली और गायत्री पी गोपीचंद, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम तथा हरिता मंझिल और आशना रॉय को ट्रायल्स के लिए चुना गया है।

मिश्रित युगल में एक टीम का चयन किया जाएगा जिसके लिए ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो, वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन और रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी को ट्रायल्स में बुलाया गया है।

Next Story
Share it