Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज करेंगे राष्ट्रीय बैडमिंटन में यूपी का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय स्तर पर उनका यह पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Neeraj Singh Badminton
X

नीरज सिंह

By

Bikash Chand Katoch

Published: 17 Jan 2023 9:50 AM GMT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह राजस्थान के उदयपुर में खेली जाने वाली आल इंडिया मास्टर्स रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। नीरज ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।

नीरज ने ट्वीट कर लिख, ''आप सभी को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साहित हूँ की मैं कल (ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 उदयपुर) डबल कैटेगरी में कल अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूँ, ये मेरा प्रथम नेशनल स्तर का गेम है।'' नीरज ने इसके बाद एक और ट्वीट कर अपने खेल करियर के लिये प्रशंसकों से शुभकामना की अपील की है। उन्होंने लिखा ''आशा करता हूँ की आप सभी की शुभकामनाएं मुझे प्राप्त होगी और मैं कल अपने प्रदेश का नाम रोशन करूँगा।''

गौरतलब है कि नीरज सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। बैडमिंटन से उनका नाता नया नहीं है। इससे पहले भी कई घरेलू प्रतियोगिताओं में वभाग ले चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उनका यह पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। रक्षा मंत्री के बड़े पुत्र पकंज सिंह नोएडा से भाजपा के विधायक हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ी खेल की दुनिया से राजनीति में कदम रख चुके हैं, इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और हरियाणा की पहलवान गीता फोगाट शामिल हैं।

Next Story
Share it