Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से हटी

सिंधु ने बाएं टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है

PV Sindhu Badminton
X

पीवी सिंधु

By

Bikash Chand Katoch

Published: 13 Nov 2022 5:13 PM GMT

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सीजन के अंतिम टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में नहीं खेलेंगी। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। सिंधु ने बाएं टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है। सिंधु को यह चोट अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगी थी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता इस चोट से अभी पूरी तरह उभरी नहीं हैं।

सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई से कहा, ''उसके डॉक्टर ने उसे कुछ और दिन तक आराम करने के लिए कहा है ताकि वह नए सत्र से पहले पूरी तरह फिट हो जाए। उसने तमाम पहलुओं पर विचार किया। ग्वांगझू में कई तरह के प्रतिबंध हैं और नए सत्र को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला किया।''

उन्होंने कहा, ''उसने दो सप्ताह पहले अभ्यास शुरू कर दिया था और जनवरी तो वह पूरी तरह फिट हो जाएगी। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए उसने भारतीय बैडमिंटन संघ को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत कराया।''

"उसे अगले साल अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए फिट रहना होगा जिसमें एशियाई खेल होंगे और 2024 पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी होंगे, लगभग 22 टूर्नामेंट खेलना कठिन होगा, इसलिए वह अतिरिक्त देखभाल कर रही है।"

सिंधु 2018 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में चैंपियन बनी थीं। यह टूर्नामेंट चीन के ग्वांगझू में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सिंधू के हटने का मतलब है कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व केवल एचएस प्रणय करेंगे।

Next Story
Share it