Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

पीवी सिंधु ने कोच पार्क ताए सांग से नाता तोड़ा

फिलहाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सिंधु मलेशियाई कोच हाफिज हाशिम के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी

पीवी सिंधु ने कोच पार्क ताए सांग से नाता तोड़ा
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Feb 2023 12:47 PM GMT

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु अपने कोच पार्क ताए सांग से अलग हो गई है।

दक्षिण कोरिया के कोच ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए भारतीय खिलाड़ी के हाल के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ी बदलाव चाहती थी।

पार्क ताए सांग ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘मैं पीवी सिंधु के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करना चाहता हूं जिसके बारे में कई लोगों ने पूछा है। हाल के मैचों में उसने कुछ निराशाजनक कदम उठाए और कोच के रूप में मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए वह (सिंधु) बदलाव चाहती है और उसने कहा कि वह नए कोच की तलाश करेगी। मैंने उसके फैसले का सम्मान करने और उसका पालन करने का फैसला किया है। मुझे खेद है कि मैं अगले ओलंपिक तक उसके साथ नहीं रह सकता लेकिन इसके बावजूद मेरा समर्थन उसके साथ रहेगा।’’

भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जब से चोट से वापस लौटी हैं, उनके प्रदर्शन में धार नजर नहीं आई है। जनवरी में कोर्ट में वापसी करने वाली सिंधु इस दौरान किसी भी टूर्नामेंट का खिताब तो दूर, फाइनल तक भी नहीं पहुंची हैं। ऐसे में अगले महीने शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई है।

2019 में सिंधु के विश्व चैंपियन बनने के बाद ही पार्क सिंधु के कोच बने थे। पिछले करीब 3 साल से सिंधु को कोचिंग दे रहे पार्क ते सैंग के मार्गदर्शन में ही भारतीय स्टार ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था। इतना ही नहीं, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार एकल का स्वर्ण पदक जीता था। वहीं इस साल विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल जैसे बड़े टूर्नामेंट हैं।

फिलहाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए सिंधु मलेशियाई कोच हाफिज हाशिम के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी। वह हैदराबाद की सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग लेंगी, जहां हाफिज हाशिम को कोच नियुक्त किया गया है। हाफिज हाशिम खुद पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन हैं।

Next Story
Share it