Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुईं पीवी सिंधु

27 वर्षीय सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते हैं

PV Sindhu Singapore Open
X

पीवी सिंधु

By

Bikash Chand Katoch

Published: 13 Aug 2022 3:35 PM GMT

पूर्व विश्व चैंपियन और भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गयी हैं। स्पोटस्र्टार ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में सिंधु के पिता पीवी रमन के हवाले से कहा कि दो बार की ओलिम्पिक मेडलिस्ट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टरफाइनल में चोट आई थी। उन्होंने बताया कि सिंधु ने चोट के बावजूद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला और अंतत: राष्ट्रमंडल स्वर्ण जीता।

27 वर्षीय सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते हैं। अब उन्हें पूरी तरह ठीक होने तक निगरानी में रखा जाएगा। रमन ने कहा- सिंगापुर ओपन और राष्ट्रमंडल खेल जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप छूटना निराशाजनक है, लेकिन यह सब चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। उन्होंने कहा- हमारा ध्यान उनके ठीक होने पर होगा, और हम अक्टूबर में होने वाले डेनमार्क और पेरिस ओपन को लक्षित करेंगे।

शाम को पीवी सिंधु ने खुद ट्वीट करके अपनी चोट के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि सिंधु ने हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल का अपना पहला स्वर्ण जीता। इससे पहले उन्होंने 2014 (कांस्य) और 2018 (रजत) में भी पदक जीता था।

Next Story
Share it