बैडमिंटन
मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रणय और सिंधु ने बनाई जगह
सिंधु का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होगा।

एचएस प्रणय
कुआलालंपुर में चल रहे मलेशिया बैडमिंटन ओपन 2022 में गुरुवार का दिन भारत के लिए बहुत ही अच्छा रहा। जहां टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में भारतीय ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने विरोधी खिलाड़ी फिटायापोर्न चेईवान को मात देकर तीसरे राउंड में जगह बनाई। वही पुरूषों के दूसरे दौर में प्रणय ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को सीधे गेमों में हराकर तीसरे दौर में अपना स्थान पक्का किया।
आपको बता दें कि भारतीय ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी पीवी सिंधु का दूसरे दौर में थाईलैंड की खिलाड़ी फिटायापोर्न चेईवान से सामना हुआ। जहां सिंधु मुकाबले के पहले सेट में पिछड गई और पहला सेट 19-21 से हार गई। इसके सिंधु ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और दूसरे सेट 21-9 से अपना नाम कर मैच बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद तीसरे सेट में शुरूआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन बाद में सिंधु थाईलैंड की खिलाड़ी पर हावी हो गई और तीसरा सेट 21-14 से जीतकर मुकाबला 19-21, 21-9, 21-14 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ सिंधु ने भी तीसरे दौर में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अब जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से होगा।
वही पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में एचएस प्रणय का सामना चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से हुआ। जहां पहले सेट के शुरूआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली लेकिन प्रणय ने 21-15 से बाजी मार ली और पहला सेट अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में प्रणय ने चीनी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं और 21-7 से दूसरा सेट जीतकर टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला इंडोनेशिया के सातवें वरीय जोनाथन क्रिस्टी से होगा।