बैडमिंटन
सिंगापुर ओपन में खिताब जीतने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों पर सिंधु की निगाहें, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
सिंधु ने कहा,"मेरे पास इस बीच सिर्फ एक सप्ताह का समय है और फिर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होना है।"
सिंगापुर ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहली बार खिताब जीतने वाली भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु की निगाहें अब आगामी राष्ट्रमंडल खेलों पर हैं।
उम्मीद लगाई जा रही हैं कि रविवार को खेले गए फाइनल मैच में चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर खिताब जीतने के बाद सिंधु बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों सहित आगामी प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार लय को जारी रखेंगी।
भारत की शीर्ष शटलर की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य हस्तियों ने उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा,"मैं पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का परिचय दिया और सफलता हासिल की, यह देश के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है और आगामी खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगा।"
अपनी जीत के बाद पीवी सिंधु ने कहा,"पिछले कुछ टूर्नामेंटों में कड़े मुकाबले हुए थे और मेरे लिए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हारना थोड़ा परेशान करने वाला था। हर मैच हालांकि महत्वपूर्ण होता है और आखिरकार मैं इस बाधा को पार कर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।"
उन्होंने कहा,"मैं बहुत खुश हूं क्योंकि लंबे समय के बाद यहां सिंगापुर आयी हूं और यहां जीतना मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैंने आखिरकार उस बाधा को पार कर लिया है, मुझे अब जीत मिल गई है। मुझे उम्मीद है कि बाकी टूर्नामेंटों के लिए भी यही लय जारी रहेगी और मैं आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करूंगी।"
सिंधु का पूरा ध्यान अब 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेल पर हैं।
उन्होंने कहा,"मेरे पास इस बीच सिर्फ एक सप्ताह का समय है और फिर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होना है। शायद मैं एक दिन निकाल कर परिवार के साथ समय बिता सकूं।"
उन्होंने आगे कहा,"यह मेरे लिए यह लंबा दौरा रहा है, दो सप्ताह के अंदर इंडोनेशिया और मलेशिया में खेलने के बाद यहां सिंगापुर आना था, इसलिए घर वापस जा कर थोड़ा सा आराम करूंगी और फिर अभ्यास शुरू करूंगी। मैं निश्चित रूप से इस जीत का लुत्फ उठाउंगी, यह बहुत मायने रखता है।"
बता दें राष्ट्रमंडल खेलों में सिंधु ने एकल में रजत और कांस्य के अलावा टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है, और वह इस बार एकल में स्वर्ण पदक की दावेदारों में शामिल है।
इस बार के राष्ट्रमंडल खेल बर्मिंघम ने 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे।