Begin typing your search above and press return to search.

पैरा खेल

Para Badminton World Championships: भारत के लिए भगत और मनीषा ने जीते स्वर्ण पदक

वहीं पुरुष युगल स्पर्धा में भगत और मनोज सरकार की जोड़ी को एसएल3-एसएल4 वर्ग में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

Para Badminton World Championships: भारत के लिए भगत और मनीषा ने जीते स्वर्ण पदक
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 6 Nov 2022 8:42 AM GMT

बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में भारत की ओर से प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने अपने वर्गों के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं।

पहले मुकाबले में कोर्ट में उतरे भगत ने पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के 53 मिनट तक चले फाइनल मैच में हमवतन नीतेश कुमार को 21-19 21-19 से पराजित करके स्वर्ण अपने नाम कर लिया। जिसके बाद 17 वर्षीय मनीषा ने भी जापान की मामिको तोयोडा को 21-15 21-15 से हराकर महिला एकल एसयू5 वर्ग का स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में दूसरा स्वर्ण डाल दिया।

वहीं पुरुष युगल स्पर्धा में भगत और मनोज सरकार की जोड़ी को एसएल3-एसएल4 वर्ग में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इस भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी और उकुन रूकाएंडी से 21-14 18-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी।

Next Story
Share it