बैडमिंटन
Orleans Masters: केंटा निशिमोतो को हराकर प्रियांशु राजावत क्वार्टरफाइनल में
क्वार्टरफाइनल में प्रियांशु का सामना चीनी तापेई के ची यु जेन से होगा
भारत के प्रियांशु राजावत ने गुरुवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोतो को सीधे गेमों में हराकर ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दुनिया के 58वें नंबर शटलर प्रियांशु ने पिछले रविवार को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स का पुरुष एकल खिताब जीतने वाले दुनिया के नंबर 12 खिलाड़ी निशिमोतो पर 21-8, 21-16 से जीत दर्ज कर अपने कौशल का परिचय दिया। क्वार्टरफाइनल में प्रियांशु का सामना चीनी तापेई के ची यु जेन से होगा।
भारत की थॉमस कप विजेता टीम का हिस्सा रहे राजावत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में 10-0 की बढ़त बनाई और निशिमोटो को कोई मौका नहीं दिया। निशिमोटो पहले गेम में बिलकुल भी लय में नहीं दिखे और सिर्फ आठ अंक ही जुटा पाए।
पहला गेम गंवाने के बाद जापान के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई लेकिन राजावत ने जल्द ही स्कोर 10-10 कर दिया। ब्रेक तक निशिमोटो 11-10 से आगे थे। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार छह अंक के साथ 16-11 की बढ़त बनाई।
जापान के खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन राजावत ने बढ़त बरकरार रखते हुए दूसरा गेम भी जीतकर मैच अपने नाम किया।
इसी बीच, प्रियांशु के हमवतन मिथुन मंजूनाथ को अपने पुरुष एकल मुकाबले में ची यु जेन के हाथों 21-15, 21-19 की हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल प्रतियोगिता में जापान की नात्सुकी निदायरा ने भारत की तान्या हेमंत को 21-8, 21-17 से मात दी।