Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Orleans Masters: एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचे

मंगलवार को एक्शन में उतरे तीन भारतीय एकल खिलाड़ियों में से कोई भी क्वालीफायर से आगे नहीं बढ़ पाया

dhruv kapila mr arjun badminton
X

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 6 April 2023 8:13 AM GMT

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को फ्रांस में ऑरलियन्स मास्टर्स 2023 बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में अपना स्थान पक्का किया।

टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता प्राप्त एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने पहले दौर में चेक गणराज्य के ओंद्रेज क्राल और एडम मेंड्रेक को 21-13, 22-20 से हराया।

महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने आयरलैंड की केट फ्रॉस्ट और मोया रयान को 21-9, 21-9 से हराकर मुख्य ड्रॉ के दूसरे दौर में जगह बनाई।

इस बीच, सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर इंडोनेशिया की लैनी ट्रिया मायासारी और रिबका सुगियार्तो से 21-14, 21-15 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

मंगलवार को एक्शन में उतरे तीन भारतीय एकल खिलाड़ियों में से कोई भी क्वालीफायर से आगे नहीं बढ़ पाया।

पुरुष एकल में, एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन ने अजरबैजान के एडे रेस्की द्विकाह्यो के खिलाफ अपना पहला दौर का क्वालीफायर 21-17, 21-17 से जीता, लेकिन दूसरे दौर में स्वीडन के फेलिक्स बुरेस्टेड से हार गए।

मीराबा लुवांग मैसनम पहले दौर में जर्मनी के फैबियन रोथ से 12-21, 21-18, 21-17 से हार गए।

महिला एकल की दावेदार अनुपमा उपाध्याय ने पहले क्वालीफायर में यूक्रेन की पोलीना बुहरोवा को 14-21, 21-17, 21-5 से हराया, लेकिन दूसरे दौर में तुर्की की नेस्लीहान यिजित से हार गईं।

साई प्रतीक के और तनिशा क्रैस्टो की मिश्रित युगल टीम, हालांकि, क्वालीफ़ायर में अपने विरोधियों, सर्बिया के मिहाजलो टॉमिक और अंदजेला विटमैन के मैच के बीच में रिटायर होने के कारण मुख्य ड्रा में जगह बनाए में कामयाब हो गई।

Next Story
Share it