Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

ओलंपिक चैंपियन युफेई और एक्सेलसन इंडिया ओपन 2023 के लिए सितारों से सजे मैदान में उतरेंगे

सिंधु, लक्ष्य सेन, श्रीकांत और चिराग-सात्विकसाईराज सुपर-750 इवेंट में भारत की खिताब की उम्मीदों की अगुवाई करेंगे

PV Sindhu Badminton
X

पीवी सिंधु

By

Bikash Chand Katoch

Published: 9 Dec 2022 11:38 AM GMT

ओलंपिक और विश्व चैंपियन शटलर चीन की चेन युफेई, जापान की अकाने यामागुची और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन सहित कई बड़े वैश्विक सितारे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पिछले सुपर 500 से नए टूर्नामेंट चक्र में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। एशियाई सर्किट हिस्सा इस टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के नए सीजन के आगाज का गवाह होगा।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन को दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण 2022 में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया गया था।

बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, "हम इस तरह की प्रतिक्रियाओं और आगामी संस्करण में खिताब के लिए लड़ने जा रहे बड़े नामों से रोमांचित हैं। दुर्भाग्य से, फैंस महामारी के कारण खिलाड़ियों को एक्शन में लाइव नहीं देख सके थे, लेकिन अब उनके लिए यह एक तरह की ट्रीट होगी। वे अब आएं और अपने पसंदीदा सितारों को लाइव एक्शन में देखें। अपग्रेडेड सुपर 750 स्टेटस भी इस टूर्नामेंट को हर संभव तरीके से भव्यता प्रदान करेगी। हम रोमांचक बैडमिंटन एक्शन से भरे एक मेगा सप्ताह की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, गत चैंपियन लक्ष्य सेने और पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत की अगुवाई करेंगे। साथ ही चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की नंबर-7 पुरुष युगल जोड़ी अपने खिताब की रक्षा करना चाहेंगे, जो उन्होंने पिछली बार जीता था।

इस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में चीन के शि यूकी, जापान के केंटो मोमोटा, डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और मलेशिया के ली जी जिया जैसे पुरुष खिलाड़ियों की एंट्री आई है। साथ ही महिला वर्ग में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा, दक्षिण कोरिया की एन से यंग और थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन अपनी चुनौती पेश करेंगी।

इसमें कुल मिलाकर 32 देशों के शीर्ष खिलाड़ियों की प्रविष्टियां आई हैं और ये सभी पॉजिटिव नोट के साथ नए सीजन का आगाज करना चाहेंगे।

Next Story
Share it