बैडमिंटन
मीराबा, ध्रुव-अर्जुन ने महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता खिताब
मीराबा ने पुरुष एकल फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मिथुन मंजुनाथ को 21-14, 21-16 से हराया
उभरते हुए खिलाडी 19 वर्षीय मीराबा मैसनम, विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट ध्रुव कपिला और एम.आर अर्जुन ने रविवार को महा मेट्रो महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में पुरुष एकल और युगल खिताब जीते।
मीराबा ने पुरुष एकल फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मिथुन मंजुनाथ को 21-14, 21-16 से हराया, जबकि ध्रुव और अर्जुन की पुरुष युगल जोड़ी ने थाईलैंड के चालोम्पोन चारोएनकिटामोर्न और नानथकर्ण योर्डफाइसोंग को 21-17, 20-22, 21-18 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की, हालांकि उन्होंने दूसरे गेम में एक मैच-पॉइंट बर्बाद किया था।
भारत के पास प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल चार खिताब जीतने का मौका था, लेकिन गैर वरीयता प्राप्त जी. रुथविका शिवानी महिला एकल में और के. मनीषा और गौसे शेख की मिश्रित युगल जोड़ी सीधे गेम में हार गई। लंबी चोट के बाद वापसी कर रही रूथविका ने फाइनल में पहुंचने के रास्ते में कई वरीय खिलाड़ियों को हराया था, लेकिन उन्हें जापान की मिहो कायामा से सीधे गेमों में 21-11, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि शेख और मनीषा थाईलैंड के रुत्तनापक औपथोंग और जेनिचा सुद्जयप्रपरत को भी परेशान नहीं कर पाए और उन्हें 21-18, 21-9 से हारना पड़ा। वहीँ जापान की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी ने फाइनल में हमवतन कायामा और कहो ओसावा को 21-18, 19-21, 21-16 से हराकर महिला युगल का खिताब अपने नाम किया।