बैडमिंटन
मलेशिया ओपन: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, प्रणय के हाथ लगी निराशा
सात्विक-चिराग की जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना चीन के ही लियांग वेइ केंग और वांग चांग से होगा

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
मलेशिया ओपन 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय युगल जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक भारतीय जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स चैम्पियन चीनी जोड़ी लियू यू चेन और यू शुआन यि को 17-21, 22-20, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।
इस जीत के बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना चीन के ही लियांग वेइ केंग और वांग चांग से होगा, जहां भारतीय जोड़ी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
सात्विक-चिराग की जीत से पहले भारतीय अनुभवी खिलाड़ी एच एस प्रणय को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। प्रणय को जापानी खिलाड़ी कोडाई नाराओका से हार मिली। 84 मिनट तक चले मैच में 21 वर्षीय नाराओका ने प्रणय को 16-21 21-19 10-21 से हराकर अपनी जीत पाई।