बैडमिंटन
मलेशिया ओपन: स्टार शटलर पीवी सिंधु को पहले दौर में मिली हार, पुरुष स्पर्धा में प्रणय ने लक्ष्य को दी मात
पहले दौर में स्पेन की मारिन ने सिंधू को 21-12, 10-21, 21-15 से हरा दिया।
मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में स्टार शटलर पीवी सिंधु को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सिंधू को चोट लग गई थी जिस वजह से वह लंबे समय तक खेल नहीं पाई। चोट से उबरने के बाद मलेशिया ओपन में खेल रही सिंधू का सामना रियो ओलंपिक चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से हुआ, जहां मारिन ने सिंधू को 21-12, 10-21, 21-15 से हरा दिया।
वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी खिलाड़ी एच एस प्रणय ने हमवतन युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को शिकस्त दी। प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके लक्ष्य को 22-24, 21-12, 21-18 से हरा दिया।
लक्ष्य को हराने के बाद प्रणय का अगला सामना इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वोर्डोयो से होगा।
युगल स्पर्धा में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चोइ सोल यू और किम वोन हो को 21-16, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। जिसके बाद अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बाबास मौलाना से होगा।
जबकि महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ी को पहले दौर में थाईलैंड की एस पाएवसम्परान और पुतिता एस से 10-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी।