बैडमिंटन
मलेशिया ओपन: प्रणय पहुंचे दूसरे दौर में, प्रणीत और समीर हारकर हुए बाहर
प्रणय ने मलेशियाई खिलाड़ी लियो डैरेन को 21-14,17-21,21-18 से शिकस्त दी
मलेशिया में चल रहे मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को निराशा हाथ लगी। जहां टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के पहले दौर में बी साई प्रणीत और समीर वर्मा हारकर बाहर हो गए। वही एचएस प्रणय, सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वही युगल वर्ग में अश्विनी पुनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टूर्नामेंट के पहले दौर में प्रणीत का सामना दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से हुआ। जहां पहले सेट में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने प्रणीत को बिल्कुल मौका नहीं दिया और पहला सेट 15-21 से जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने दमदार वापसी की और दूसरा सेट में कड़े संघर्ष के बाद 21-19 से अपने नाम कर लिया। तीसरे और निर्णायक सेट में प्रणीत को 9-21 से हार मिली। यह मुकाबला लगभग 49 मिनट चला। वही प्रणय ने मलेशियाई खिलाड़ी लियो डैरेन को 21-14,17-21,21-18 से शिकस्त दी और दूसरे दौर में जगह बनाई।
वही दूसरे अन्य मुकाबले में चोट के बाद वापसी कर रहे समीर को भी 49 मिनट चले मैच में क्रिस्टी के खिलाफ 14-21 21-13 7-21 से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी पहले दौर में नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जापान की छठी वरीय जोड़ी से 15-21 11-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वही पुरूष युगल में सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को 21-18 और 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।