Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

Malaysia Masters: सिंधु, श्रीकांत और प्रणय क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य बाहर

सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी

Kidambi Srikanth and HS Prannoy
X

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय

By

Bikash Chand Katoch

Published: 25 May 2023 11:12 AM GMT

करीब 10 दिन पहले सुदीरमन कप में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने अपने-अपने राउंड ऑफ 16 मैच जीतकर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और यहां छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा। श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में पराजित किया।

पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से मात दे दी। सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी।

दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया। प्रणय अब जापान के केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे, जिन्होंने पिछले साल जापान ओपन और इस वर्ष स्पेन मास्टर्स का खिताब जीता था।

श्रीकांत ने इससे पहले वितिदसर्न के खिलाफ जो तीन मैच खेले थे उनमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां वह 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशियाई क्वालीफायर क्रिश्चियन एडिनाटा से होगा।

भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन हालांकि हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।

Next Story
Share it