बैडमिंटन
भारतीय शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
साई प्रणीत और पी कश्यप को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है
भारतीय स्तर शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स वर्ल्ड सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
27 साल की सिंधु ने यह मुकाबला 21-12, 21-10 से जीता। सिंधु के सामने दुनिया की 28वीं रैंक की खिलाड़ी जिंग यी से था जिसको सिंधु ने महज़ 28 मिनट में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।दोनों ही गेंम में उनकी जीत का अंतर 9 अंक से ज्यादा रहा।
वहीं थॉमस कप के गोल्ड मेडलिस्ट एचएस प्रणय ने शानदार बाज़ी खेलते हुए वांग त्ज़ु वी को 16-21, 21-18, 27-25 से हराया, और अपनी जगह क्वार्टर फाइनल के पक्की की।
साई प्रणीत और पी कश्यप को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। प्रणीत को ली शी फेंग ने 21-14, 21-17 से हराया। जबकि पी कश्यप को वर्ल्ड नंबर-6 एंटोनी सिनिसुका जिंटिंग ने 21-10, 21-15 से मात दी।
बता दें प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा। जबकि एचएस प्रणय का टॉप-8 में मुक़ाबला केंता सुनायामा से होगा।