बैडमिंटन
Malaysia Masters: एचएस प्रणय फाइनल में, पीवी सिंधु हारी
एचएस प्रणय फाइनल में पहुंच गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियन एडिनाटा ने घुटने में चोट लगने के कारण सेमीफाइनल मैच छोड़ दिया
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स में पुरूष एकल फाइनल में पहुंच गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी इंडोनेशिया के क्रिस्टियन एडिनाटा ने घुटने में चोट लगने के कारण सेमीफाइनल मैच छोड़ दिया।
दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय उस समय 19-17 से आगे चल रहे थे जब एडिनाटा को चोट लगी। विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2019 विजेता एडिनाटा को प्रणय और इंडोनेशियाई कोच ने संभाला। इसके बाद उन्हें कोर्ट से बाहर ले जाया गया।
प्रणय ने अपने मैच में शानदार शुरूआत करके 11-1 की बढत बना ली । ब्रेक के बाद एडिनाटा ने अगले नौ में से सात अंक बनाये । प्रणय ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर आत्मविश्वास वापिस हासिल किया लेकिन सहज गलतियों और एडिनाटा के शानदार खेल के दम पर स्कोर 10-14 हो गया।
एक समय स्कोर 16-16 था लेकिन प्रणय ने जल्दी ही 19-17 की बढत बना ली। एडिनाटा को चोट लगने से मुकाबला खत्म हो गया।
प्रणय का सामना अब चीन के वेंग होंग यांग और चीनी ताइपै के लिन चुन यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। यह इस सत्र में उनका पहला फाइनल होगा और पिछले साल स्विस ओपन फाइनल हारने के बाद से दूसरा फाइनल है।
वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुनजुंग से 14-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गई।
पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधु पहले गेम के ब्रेक तक 11-8 से आगे चल रही थीं, लेकिन ब्रेक के बाद 12-12 पर बराबरी करने के बाद टुनजुंग तेज़ी से आगे निकल गयीं। सिंधु ने 19-13 से पिछड़ने के बाद एक पॉइंट अपने पक्ष में किया, लेकिन वह टुनजुंग को पहला गेम जीतने से नहीं रोक सकीं।
दूसरे गेम में भी सिंधु और उनकी प्रतिद्वंदी ने एक दूसरे को बराबर परेशान किया, लेकिन टुनजुंग ब्रेक तक 11-10 से आगे निकलने में सफल रहीं।
टुनजुंग के तेजतर्रार फुटवर्क के आगे सिंधु यह बढ़त समाप्त नहीं कर सकीं। कोच विधि चौधरी उनका हौसला बढ़ाते रहे लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। ग्रेगोरिया लगातार उन पर दबाव बनाती रही और हार के साथ मलेशिया में सिंधु का सफर समाप्त हुआ।
ग्रेगोरिया के खिलाफ सात मैच जीतने के बाद सिंधु की यह लगातार दूसरी हार थी।