बैडमिंटन
मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे एच एस प्रणय, लगातार सातवीं बार चीनी ताइपे खिलाड़ी से हारकर बाहर हुई सिंधु
अंतिम चार में प्रणय का सामना आठवें वरीयता हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा
शुक्रवार का दिन बैडमिंटन मलेशिया मास्टर्स में मिला-जुला रहा। जहां टूर्नामेंट में एक ओर महिला सिंगल्स में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 21-13 12-21 21-12 से हराया। तो वही दूसरी ओर पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में थाॅमस कप के हीरो एच एस प्रणय ने जापान के कांता सुनेयामा को 25-23, 22-20 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टरफाइनल में पीवी सिंधु का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त यिंग से हुआ। जहां पहला ही गेम सिंधु बुरी तरह हार गई। यिंग ने उन्हें पहले गेम में 21-13 के बड़े अंतर से हराया। हालांकि सिंधु ने हार नहीं मानी और दूसरे गेम में जोरदार वापसी की। सिंधु ने दूसरे गेम में यिंग को और भी बुरी तरह से हराया और 21-12 से गेम अपने नाम किया। यहां से ऐसा लग रहा था कि भारतीय शटलर चीनी ताइपे शटलर के खिलाफ 6 मैच से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म कर देंगी।
लेकिन यिंग ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए, सिंधु पर पलट वार किया और ये गेम 21-12 के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ यिंग ने एक बार फिर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं सिंधु का मलेशिया मास्टर्स में सफर समाप्त हो गया है। सिंधु की यह ताई से लगातार सातवीं हार है।
वही पुरूष सिंगल्स में प्रणय का सामना दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी सुनेयामा से हुआ। जहां पहले गेम में कांता के 7-6 की बढ़त हासिल करने के बाद प्रणय ने शानदार प्लेसमेंट के साथ 10-8 की लीड बना ली। प्रणय की बढ़त 18-15 पर पहुंचने के बाद कांता ने एक बार फिर दो लगातार पॉइंट के साथ गेम को 18-17 पर ला दिया।
19-19 की बराबरी के बाद दोनों खिलाड़ियों ने सेट पॉइंट की तलाश की, जो अंततः प्रणय ने हासिल कर पहला गेम 25-23 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में भी उन्होंने शानदार गेम दिखाया और मैच को अपनी मुठ्ठी में कर लिया। अब अंतिम चार में प्रणय का सामना आठवें वरीयता हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा।