बैडमिंटन
थॉमस कप में चैंपियन बनने के बाद जानिए जीत के हीरो किदाम्बी श्रीकांत ने क्या कहा
मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत जीत है, यह सभी 10 खिलाड़ियों की जीत है, जब भी जरूरत पड़ी, प्रत्येक ने योगदान दिया
रविवार को भारतीय बैडमिंटन टीम ने वो कर दिखाया जिसकी कभी भी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भारत ने थॉमस कप के फाइनल में इंडोनेशिया को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। भारत की इस ऐतहासिक जीत के लिए भारत के सभी बैडमिंटन शटलरों ने बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत की इस जीत में सभी ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
भारत की इस ऐतहासिक जीत में सबसे बड़े हीरो किदाम्बी श्रीकांत रहे। जिन्होंने फाइनल के निर्याणक मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनथान क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर फाइनल में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करवायी।
इस जीत के बाद टीम के हीरो रहे के श्रीकांत ने कहा कि हमने हमेशा सोचा था कि हम सक्षम हैं, लेकिन हमें केवल लगातार परफॉर्म करने की जरूरत है। यह एक शानदार टीम थी और हमारे पास बहुत अच्छा माहौल था। हमें सिर्फ एक-दूसरे का सपोर्ट करना था जो हमने किया और देखिए ट्रॉफी हमारे पास है।' उन्होंने कहा, 'मैं इसे अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक करार करूंगा और मैं खुश हूं कि प्रत्येक खिलाड़ी बहुत अच्छा खेला। मुझे नहीं लगता कि यह व्यक्तिगत जीत है, यह सभी 10 खिलाड़ियों की जीत है, जब भी जरूरत पड़ी, प्रत्येक ने योगदान दिया।
विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले श्रीकांत ने कहा कि वह अपनी जीत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन यह उनके करियर की बड़ी जीत में से एक थी। उन्होंने कहा, 'मैंने दिसंबर में भी विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह एक अन्य टूर्नामेंट था। जिसमें मैंने अच्छा किया। मैं अपनी इन जीत की तुलना नहीं कर सकता, मैं अपनी इन जीत को रैंक नहीं करना चाहता, ये सभी अहम हैं।'