Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नही खेलेंगे किदांबी श्रीकांत, समीर- मिथुन पेश करेंगे चुनौती

लक्ष्य सेन और सात्विक- चिराग की युगल जोड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

Kidambi Srikanth
X

किदांबी श्रीकांत

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 14 Nov 2022 3:27 PM GMT

ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार से होने जा रहा हैं। इस टूर्नामेंट से भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने अपना नाम वापस ले लिया हैं। श्रीकांत के हटने से पहले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और युगल जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी ने भी इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

'रेस टू ग्वांग्झू' रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज श्रीकांत को सत्र के आखिर में दिसंबर में होने वाले विश्व टूर फाइनल में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतना महत्वपूर्ण था। हालाकि 29 साल के खिलाड़ी श्रीकांत ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। गौरतलब है कि स्टार शटलर पीवी सिंधु पहले ही विश्व टूर फाइनल्स से अपना नाम वापस ले चुकी है। जिसका मतलब विश्व टूर फाइनल्स में भारत की ओर से सिर्फ एच एस प्रणय दावेदारी पेश करेंगे।

बता दें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत की चुनौती का नेतृत्व समीर वर्मा करेंगे, जो लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह नाथन टैंग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। समीर के अलावा मिथुन मंजूनाथ यहां दूसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे।

वहीं युगल वर्ग में सिमरन सांघी और रितिका ठक्कर की महिला जोड़ी के अलावा पुरुषों में हरिहरन अमसाकरुनन और रुबन कुमार रथीनसबपति की जोड़ी भारत की ओर से चुनौती पेश करेगी।

Next Story
Share it