Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

लक्ष्य सेन हमवतन प्रणय से हारकर हुए इंडोनेशिया ओपन से बाहर

पुरुष युगल में पहले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को एच एस प्रणय ने सीधे सेटों में 21-10, 21-9 से शिकस्त दी

H S Prannoy Badminton
X

 एच एस प्रणय

By

Amit Rajput

Updated: 16 Jun 2022 3:23 PM GMT

इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार का दिन भारत के लिए खुशी-गम भरा रहा। जहां पहले दौर में भारत के लक्ष्य सेन को भारत के ही एच एस प्रणय ने सीधे सेटों में हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वही महिला युगल में भारत महिला जोड़ी कोरियाई जोड़ी से हारकर बाहर हो गई। वही पुरूष युगल में भारतीय जोड़ी ने जापानी जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

पुरुष युगल में पहले दौर में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को एच एस प्रणय ने सीधे सेटों में 21-10, 21-9 से शिकस्त दी। जहां मुकाबले में प्रणय की आक्रामकता का लक्ष्य के पास कोई जवाब नहीं था। एक बार 3-6 से पिछड़ने के बाद प्रणय ने शानदार वापसी करके सेन को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने यही लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। मैच के दौरान कई लोगों को हैरानी हुई कि सेन प्रणय को किसी भी तरह के दबाव में डालने में नाकाम रहे क्योंकि प्रणय पूरे समय हावी रहा। यही कारण रहा कि प्रणय ने यह मुकाबला सीधे सेटों में जीत लिया।

वही पुरुष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जापान के केलिचिरो मत्सुइ और योशिनोरी ताकेउची को 27-25, 18-25, 21-19 से हराया। महिला युगल में अश्विनी भट और शिखा गौतम को चीन के झांग शू शियान और झेंग यू ने 28 मिनट में 21-9, 21-10 से मात दी। वही, हरिता हरिनारायण और आशना नॉय को दक्षिण कोरिया के जियोंग ना युन और हिम ये जियोंग ने सीधे सेटों में हराया। दिन के आखिरी मैच में किदाम्बी श्रीकांत भी पुरुष एकल में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज से सीधे सेटों में 21-23, 10-21 से हार गए

Next Story
Share it