बैडमिंटन
एच एस प्रणय पहुंचे इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में
समीर और अश्विनी-सिक्की की जोड़ी हुई बाहर
इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी एच एस प्रणय का शानदार फॉर्म जारी है। प्रणय ने पहले दौर में हमवतन लक्ष्य सेन को हराने के बाद आज दूसरे दौर में हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रणय ने 41 मिनट में 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की। यह दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी एंग के खिलाफ उनकी चौथी जीत थी।
मैच में प्रणय ने हांगकांग के खिलाड़ी को किसी भी तरह का कोई मौका नहीं दिया। पहले हाफ में प्रणय ने जबर्दस्त दबदबा बनाते हुए 11-3 की बढत बना ली। ब्रेक के बाद उन्होंने सहज गलतियां की, जिससे एंग लोंग ने कुछ अंक बना लिए। इसके बाद हालांकि क्रॉसकोर्ट पर शानदार स्मैश और बेसलाइन पर अच्छे फैसलों के दम पर प्रणय फिर हावी हो गए।
वही दुनिया के पूर्व 11वें नंबर के खिलाड़ी समीर को छठी वरीयता प्राप्त ली जी जिआ ने 21-10, 21-13 से शिकस्त दी। यह ली के खिलाफ सात मुकाबलों में समीर की 5वीं हार थी। वही एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी चीन के लिए यू चेन और यू शुआन से 19-21, 15-21 से हार गई।
इनके अलावा महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन किंग चेन और जिया यि फान से 16-21, 13-21 से हारकर बाहर हो गए।